HPBOSE Results 2020 : हिमाचल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, नतीजे यहां चेक करें
HPBOSE Results 2020 : हिमाचल बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, नतीजे यहां चेक करें
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे hpbose.org पर जारी किए गए। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो से नतीजे चेक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स भविष्य के लिए वेबसाइट से ई मार्क्सशीट डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो 2019 में 62.01 फीसदी बच्चे पास हुए थे, वहीं 2018 में 70.18 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
इस परीक्षा में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने वाले स्टूडेंट्स ही पास होंगे। आपको बता दें कि 12वीं में 86000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें 43410 लड़के और 42,898 स्टूडेंट्स लड़कियां थीं।
हाल ही में हिमाचल बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 9 जून को जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों के लिए छात्रों को ग्रेस मार्क देने का फैसला किया था। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने बताया कि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्र में जो प्रश्न गलत तरीके से पूछे गए या उनके सही ऑप्शन नहीं थे, ऐसे प्रश्नों के लिए छात्रों को ग्रेस मार्क प्रदान किए जाएंगे।
Source : livehindustan.com/career/story-hpbose-results-2019-live-himachal-pradesh-plus-two-results-today-at-hpbose-org-read-here-percentage-marks-and-toppers-updates-3288891.amp.html
#HPBOSE #Result2020 #K12News