घर पर खुद को कैसे बिजी रखे – अभिजीत दास
घर पर खुद को कैसे बिजी रखे
कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहना और सामाजिक दूरी बनाना ही एक मात्र उपाय है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन के देशव्यापी बंद की अपील की और उसे लागू किया
इस समय आप अपने आप को काफी तरीके से बिजी रख सकते है, में अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहा हु
में रोज सुबह 8 बजे उठकर फ्रेश होकर नाश्ता करने के बाद लगभग 10 से 12 अपनी बुक्स पढता हु, फिर खाना खाने के बाद 1 से 3 बजे तक टीवी पर डिस्कवरी, नेशनल गेओग्रफिक्स, चैनल्स देखता हु जिससे नॉलेज बढ़ती है, फिर 1 आराम करने के बाद यूट्यूब पर E Learing करता हु उसके बाद पापा के साथ घर में चैस एंड caromboat खेलता हु। फिर से 1 घंटा अपनी बुक्स पढ़ कर सो जाता हु।
में मानता हु की पूरा दिन घर पर बिताना बड़ा मुश्किल है पर अगर आप टाइम ठीक से utilize करे तो कुछ भी मुमकिन है।
इस समय घर में रहना ही इस वायरस से हमे बचा सकता है
#StayHomeStaySafe #K12News
धन्यवाद
अभिजीत दास
9th
सेंत जॉन कोलम्बस स्कूल
बल्लीगुंगे कोलकाता